-
विपक्ष के हमलों का दिया जवाब
-
कहा-लोगों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय का जाना व समस्याओं का समाधान करने का होना चाहिए स्वागत

इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राज्य के योजना व संयोजन मंत्री राजेन्द्र ढोलकिया ने 5-टी के दौरे का बचाव करते हुए विपक्ष के हमले का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय का जाना तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने का स्वागत किया जाना चाहिए। राज्य के 5-टी सचिव वीके पांडियन पर लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेन्द्र ढोलकिया ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि विकास का विरोध न करते हुए विपक्षी पार्टियों को चाहिए कि इसमें अधिक प्रतियोगिता करें। लोगों को कैसे अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सकेगा, इस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू जिन योजनाओं को बना रहे हैं, उससे विरोधियों का टेंशन बढ़ता जा रहा है। इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के हित के लिए सरकार का उनके द्वार जाना अच्छी बात है, लेकिन विपक्ष को यह बातें पच नहीं रही है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
