-
विधायक संतोष सिंह सालुजा ने कहा-यह जन सुनवाई नहीं, जनसभा है
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राज्य के 5-टी सचिव द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक संतोष सिंह सालुजा आज जमकर बरसे।
उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 5-टी सचिव द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर जनसुनवाई करने की बात कही जा रही है, वास्तव में यह जनसुनवाई नहीं, बल्कि जनसभा है। जनसभा के नाम पर विवाद बढ़ने के कारण वह अब यू-टर्न लेकर इसे जनसुनवाई बता रहे हैं।
सालुजा ने कहा कि प्रखंड विकास अधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक अधिकारी सोमवार को जनसुनवाई करते हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह की जनसुनवाई की क्यों आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि इस जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो रहा है, तब पहले क्या हो रहा था।
सालुजा ने कहा कि 5-टी सचिव जनसुनवाई करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि चुनावी सभा करने जा रहे हैं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times