Sat. Apr 19th, 2025
  •  दो पड़ोसियों के बीच में हुआ था जमकर विवाद

 

इण्डो एशियन टाइम्स, अनुगूल।

अनुगूल जिले के बौरापाल थानांतर्गत नारायणचंद्रपुर गांव में कल देर रात एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि उसकी एक गाय के पड़ोसी के खेत में धान चरने गई थी। इसको लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार रात उस व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी। हत्यारोपी की पहचान सुशांत नायक के रूप में, जबकि मृतक की पहचान फादी नायक के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुशांत की फादी की खेत में घुस गई और धान चर गई। इस मुद्दे पर गुस्से में फादी की सुशांत के साथ तीखी बहस हुई। इसके बाद लोगों ने हटाया और सभी को लगा कि बहस के बाद मामला शांत हो गया है, लेकिन मंगलवार रात करीब 9 बजे विवाद फिर बढ़ गया। सुशांत और उनकी पत्नी ने फादी पर चाकू आदि से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद फादी की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बौरापाल थाने की एक टीम गांव पहुंची और सुशांत और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया। उन्होंने फादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news