-
सुभाष चौहान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
भुवनेश्वर- पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने की मांग की है। इसे लेकर चौहान ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह क्षेत्र झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मध्य में स्थित है। इतना ही नहीं यह पश्चिम ओडिशा की रीढ़ की तरह है। इस क्षेत्र के महत्व को देखते हुए हम आप से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं।