-
श्रावण मास के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी आयोजित
इण्डो एशियन टाइम्स,भुवनेश्वर।
उत्कल अनुज हिंदी वाचनालय में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में कवितापाठ आयोजित हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता अशोक पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के आरंभ में वाचनालय से जुड़े सदस्य कवि विक्रमादित्य सिंह को मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान से सम्मानित किये जाने पर वाचनालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। वहीं काव्यगोष्ठी में कवि किशन खण्डेलवाल, रामकिशोर शर्मा, विनोद कुमार, मंजुला आस्थाना मोहंती, विक्रमादित्य सिंह, आशीष शाह, मुरारी लाल लढानिय़ा, पुष्पलता पण्डा, शशि मिमाना, और हरिराम पंसारी आदि ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया।
ओडिशा दौरे पर प्रकाश बेताला के नेतृत्व में वाचनालय में पधारे अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के कुछ नामचीन कवियों ग्वालियर से श्रीधर पराडकर, डॉ पवन बादल, लखनऊ, दिनेश मिश्र, लखनऊ आदि का स्वागत वाचनालय के स्मृतिचिह्न तथा अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। संगोष्ठी में शिवकुमार शर्मा, सजन लढ़ानिया, मधु मिमानी, गिरिराज अग्रवाल, शालिन, सजन लढ़ानिया, लोकनाथ पण्डा, बछराज बेताला, प्रफुल बेताला, पुष्पलता पण्डा, शैलेंद्र, सत्यजीत नायक, विजय कुमार मिश्र, शांतनु कुमार महाराणा, डॉ भगवान त्रिपाठी, परीश्रित मिमानी, ऋतु गुप्ता आदि उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम के अंतिम चरण में वाचनालय से जुड़े कवि और विद्वान डॉ सुधीर कुमार के आकस्मिक निधन पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पणकर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
Posted by: Desk, Indo Asian Times