मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ को मातृ शोक

इण्डो एशियन टाइम्स,भुवनेश्वर।
मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की माताजी धर्मपरायणा उमा देवी लाठ का निधन हो गया है। श्रावण के प्रथम सोमवार के दिन सुबह में 10.33 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका जन्म 6 जून, 1949 को हुआ था। उनके पति ओमप्रकाश लाठ का निधन भी पूर्व में शिवरात्रि के दिन ही हुआ था। वे भी अपने जीवनकाल में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष थे तथा ओडिशा गायत्री-परिवार से सक्रिय रुप से जुड़े हुए थे। स्वर्गीया उमा देवी लाठ भी भुवनेश्वर मारवाड़ी महिला समिति (मामस) की संस्थापक सदस्य थीं। स्वर्गीया उमा देवी लाठ के परिवार में उनके पुत्र संजय लाठ, उनकी धर्मपरायणा बहु रीना लाठ तथा उमा देवी लाठ की तीन बेटियां सुनीता, संगीता तथा सुमन हैं। उमा देवी लाठ के निधन से शोक की लहर छा गई है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
