
इण्डो एशियन टाइम्स,भुवनेश्वर।
केन्दुझर जिले के टांगरियापाल-शगडपटा स्टेशन के बीच एक मालवाहक ट्रेन दुर्घटना में दो हाथियों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य हाथिय़ों के घायल होने के सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के हाथियों का एक झूंड ट्रेन लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर हाथियों के शव को बरामद किया। वे घायल हुए हाथियों के बारे में पता करने में जुटे हैं। वन विभाग के कर्मचारी शवों का पोस्टमार्टम करने के साथ-साथ गड़्ढ़ा खोदकर उन्हें दबाने के काम में लगे हैं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
