-
कहा- ओडिशा की शासन व्यवस्था हास्यास्पद हो गई है
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने सोशल मीडिया के जरिये राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओडिशा की शासन व्यवस्था हास्यास्पद हो चुकी है। राज्य सरकार को लेकर हमें लज्जा महसूस हो रही है। कुछ सरकारी कर्मचारी राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। यह चिंता का विषय है। 2024 चुनाव के बाद ऐसा नहीं चलेगा।
उन्होंने एक वीडियो के साथ-साथ बीजद के संगठन मंत्री प्रणब प्रकाश दास व 5-टी सचिव वीके पांडियान का फोटो भी शेयर किया है।
अपराजिता ने कहा है कि बीजू जनता दल की बैठक में सरकारी कर्मचारी भाषण दे रहे हैं। वीडियो में स्वयं सहाय़ता समूहों से जुडे महिलाएं उपस्थित होना दिख रहा है। उन्होंने कहा है कि देखिये एसएचजी के मास्टर बुक कीपर कैसे बीजद विधायक के निर्दश को मानने के लिए शपथ दिलवा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकारी वेतन लेने वाले कैसे बीजद विधायक के लिए शपथ ले रहे हैं। यह हास्यास्पद है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times