-
75वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ओडिशा लोकसेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य़मंत्री नवीन पटमायक ने संस्थान को मजबूत बनाने में इसके पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ओडिशा लोकसेवा आयोग की 75 साल की यात्रा बेमिसाल रही है। राज्य में आयोग द्वारा चयनित किये गये हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने राज्य के विकास में काम किया है।
पटनायक ने कहा कि लोक सेवा आयोग ने अपने आप में कम समय में अनेक परीक्षाओं का आयोजन करने का सामर्थ्य विकसित किया है।
कार्यक्रम में ओडिशा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा सत्यजीत मोहंती ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में अतिथि राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने भी अपने संबोधन में आयोग के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोग के कुछ कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ-साथ एक स्मारिका का भी विमोचन किया।