
इण्डो एशियन टाइम्स, बालेश्वर।
ओडिशा के बालेश्वर के बाहनगा में हुई रेल दुर्घटना की जांच में सीबीआई ने आज कथित तौर पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार के रूप में की गई है। हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक सीबीआई की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और ना ही कोई बयान जारी किया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
