Home / Odisha / रत्नभंडार मामले में हाइकोर्ट ने श्रीमंदिर प्रशासन व एएसआई को जारी की नोटिस,अगली सुनवाई 7 अगस्त को

रत्नभंडार मामले में हाइकोर्ट ने श्रीमंदिर प्रशासन व एएसआई को जारी की नोटिस,अगली सुनवाई 7 अगस्त को

इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।

श्रीमंदिर के रत्नभंडार  खोले जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज कटक स्थित ओडिशा हाइकोर्ट में सुनवाई हुई । हाइकोर्ट ने आज इस मामले में नोटिस जारी कर अपना जवाब रखने के निर्देश दिया । हाइकोर्ट ने पुरी श्रीमंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, मुख्य प्रशासक को इस बारे में अपना पक्ष रखनेके लिए कहा है । इसी तरह हाइकोर्ट ने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण  (एएसआई) के डीजी व सुपरिटेंडेंट को भी नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है । इस मामले की अगली सुनवाई आगामी सात अगस्त को होगी ।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर महांति ने पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार को खोले जाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है ।

 

 

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *