इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
डीएवी पोखरीपुट की ओर से कैरियर कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर संभावनाओं के बारे में जानकारी देना था।
कॉन्क्लेव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और डीएवी गान के साथ हुई। इसके बाद प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों के भविष्य को आकार देने में ऐसे आयोजन के महत्व को समझाते हुए कहा विभिन्न करियर विकल्प तलाशने के लिए मंच प्रदान करने का प्रयास ही करियर कॉन्क्लेव है।
डीएवी ओडिशा की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डॉ सुजाता साहू द्वारा आधिकारिक तौर पर कॉन्क्लेव की शुरुआत की घोषणा की गई। इसके बाद स्टूडेंट आउटरीच के संस्थापक निदेशक श्री अजय शर्मा, एसआरएम विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ इप्शिता प्रधान और ऋषिहुड़ विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ कनिष्क शर्मा ने विद्यार्थियों को उभारते अवसरों की जानकारी प्रदान की।
अगले क्रम में सुश्री सुनीता बोस और सुश्री सुदक्षिणा ने छात्रों को अपने करियर पथ को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के बारे में मार्गदर्शन किया। दूसरा चरण जो आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियो के लिए आयोजित किया गया था, उसमें किर्लोस्कर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कार्यरत मार्केटिंग के सहायक प्रोफेसर डॉ कमलेश मिश्र ने नए युग की करियर के संभावनाओं और चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
कॉन्क्लेव का समापन स्कूल पत्रिका,प्रेरणा-2023 के भव्य अनावरण के साथ हुआ। पत्रिका का अनावरण डीएवी पोखरीपुट के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ, प्राचार्य बिपिन कुमार साहू, पर्यवेक्षक सितीकांत पति और प्रेरणा-2023 के संपादक मयूख मिश्र ने किया।
लिप्सा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और उपस्थित लोगों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।