-
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताया दौरे का विरोध
-
कहा-सरकारी अधिकारी होने के बावजूद बीजद के लिए कर रहे हैं दौरा
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राज्य के 5-टी सचिव तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन का विरोध तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी उनके दौरे पर विरोध शुरू कर दिया है। आज तो उनके काफिले अंडे भी फेंके गए।
पिछले दिनों जगतसिंहपुर जिले में किए गए विरोध के बाद आज सोनपुर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तथा उनके काफिले पर अंडे फेंके।
विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि पांडियन सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन वह सरकारी दौरा करने के बजाय बीजू जनता दल के लिए दौरा कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा व कांग्रेस द्वारा उनके विभिन्न जिलों के दौरा करने का विरोध किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि गत 29 जुलाई को पांडियन जगतसिंहपुर जिले के दौरे पर गये थे। उस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था। भुवनेश्वर से भाजपा की सांसद तथा वरिष्ठ नेता अपराजिता षाड़ंगी लगातार उनके दौरे का विरोध कर रही हैं। केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ जांच करने और दोषी पाए जाने की स्थिति में कार्रवाई करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।