इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने 19 करोड़ 60 लाख रुपये राशि में निर्मित होने वाले ओडिशा राज्य पण्यागार निगम (ओडिशा स्टेट वैयर हाउसिंग कार्पोरेशन) के मुख्य कार्यालय के भवन का आज शिलान्यास किया।
मुख्य कार्य़ालय परिसर में एक नया चार मंजिला कार्यालय के लिए भवन निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को करने का जिम्मा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (इडको) को दिया गया गया है। कार्पोरेट आफिस कार्य के लिए ग्राउंड फ्लोर व प्रथम फ्लोर के 14,206 वर्ग फीट स्थान का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी तरह दूसरे व तीसरे फ्लोर के कुल 19, 197 वर्ग फुट इलाके को अन्य संस्थानों को किराये पर प्रदान किया जाएगा। इससे निगम को काफी मात्रा में राजस्व प्राप्त हो सकेगा। 18 माह के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
साल 1958 में स्थापित ओडिशा स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का राज्य के समस्त 30 जिलों में 68 स्थानों पर 5,21,400 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदामघरों की व्यवस्था है। इसका मुख्य कार्यालय कटक रोड पर स्थित है, लेकिन अब काम का विस्तार होने के कारण नये मुख्य़ालय भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसे ध्यान में रख कर कर नया भवन का निर्माण किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता, खाद्य आपूर्ति व उच्च शिक्षा मंत्री अतनु सव्यसाची नायक, भुवनेश्वर (मध्य) के विधायक अनंत नारायण जेना, निगम के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार बढेई व अन्य उपस्थित थे।