इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार सचिव 5-टी वीके पांडियन ने आज सुबह कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
वर्तमान में एलएंडटी द्वारा चार क्लिनिकल ब्लॉक और एनसीसी द्वारा 13 आवासीय ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है।
पांडियन ने इन ब्लॉकों को दिसंबर तक पूरा करने की सलाह दी। समीक्षा के दौरान निर्माण विभाग के सचिव वीर विक्रम यादव और कटक के जिलाधिकारी भवानी प्रसाद चयनी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल न केवल राज्य बल्कि देश का प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान है। स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में इसकी अपनी एक अलग पहचान है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे विश्वस्तरीय स्वास्थ्य संस्थान बनाने की घोषणा की थी। तदनुसार, 5-टी पहल के तहत इसके विस्तार का काम जोरों पर चल रहा है। इसे 5,000 बिस्तरों वाला विश्वस्तरीय स्वास्थ्य संस्थान बनाने का काम चल रहा है।