-
हर चौराहे पर पुलिस रख रही है निगरानी
-
भुवनेश्वर में अब सड़क पर लग रहा यूनिट-1 का बाजार
-
सामाजिक दूरी बनाने के लिए किया गया स्थानांतरित
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लाकडाउन के कारण ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी और गंजाम आदि जिलों में कभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है, तो कभी चहलकदमी देखने को मिल रही है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस नजर रख रही है. सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है और जरूरत के हिसाब से उनको छोड़ा जा रहा है. बावजूद इसके कभी इतनी भीड़ हो रही है कि पुलिस को सख्त कदम उठाते हुए भी देखा जा रहा है. भुवनेश्वर में सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए यूनिट-1 स्थित सब्जी बाजार को सामयिक रुप से स्थानांतरित कर दिया गया है. भुवनेश्वर महानगर निगम की ओर से यह निर्णय किया गया है. इस बाजार के व्यवसायी एजी चौक व राजमहल चौक के बीच सड़क पर बैठ रहे हैं. कुछ व्यापारियों को यूनिट-1 स्थित हाईस्कूल मैदान में बैठने के लिए कहा गया है. इस बाजार को सामयिक रुप से 45 दिनों के लिए स्थानांतरित किया गया है. इस बारे में निर्णय लिये जाने के बाद गुरुवार सुबह को कमिश्नरेट पुलिस के कर्मचारी सुबह बाजार में पहुंचे तथा वहां के व्यवसायियों से माइक के जरिये कहा कि वे अपनी दुकानों को एजी चौक व राजमहल चौक के बीच सड़क पर लगायें. इसके बाद व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बाहर सड़क पर लगाया. दो दुकानों के बीच का फासला आठ फीट रखने के लिए कहा गया है. उल्लेखनीय है कि इस बाजार में स्थान के अभाव के कारण काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. इस कारण इसे रोकने के लिए उपरोक्त निर्णय किया गया है. राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों में सड़कें सूनी हैं.
ठीक इसी तरह से कटक में हालात देखने को मिल रहे हैं. कुछ इलाकों में सड़क पर सन्नाटा रहा तो कुछ इलाकों में लोग सड़कों पर देखे गये. इसे लेकर कुछ जागरुक नागरिकों ने नाराजगी भी जतायी है. जागरुक नागरिकों का मामना है कि बार-बार समझाने के बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. ये लोग की कोरोना वायरस को फैलायें और अपने-अपने परिवार के सदस्यों को जोखिम में डालेंगे.
पर्यटकों के आने के कारण अक्सर भीड़भाड़ वाला पुरी जिला में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. समुद्र तट पर सामान्य दिनों में हजारों-हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती थी, लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ है. होटल विरान पड़े हुए हैं और भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर और उसके सामने वाली सड़क सूनी है. न तो दुकान खुले हैं और ना ही लोगों का पता है. यदाकदा कुछ लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए ही घरों से निकल रहे हैं.
गंजाम जिले से कुछ इसी तरह की रिपोर्ट है. वहां भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग सिर्फ जरूरी के सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं और फालतू के घुमने निकले लोगों को पुलिस सख्ती से वापस घर भेज रही है. कभी-कभी डंडे का प्रयोग भी करते देखा जा रहा है.