-
लगातार जांच के बाद सीआईडी को मिली सफलता
-
पारिवारिक झगड़े के बाद पिता ने तीन साल की बेटी को नदी में फेंककर की थी हत्या
-
पूछताछ में आरोपी बाप ने जुर्म किया कबूल
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
ओडिशा सीआईडी क्राइम ब्रांच ने साल 2013 में 3 साल की बेटी की हत्या के आरोप में फरार व्यक्ति को 10 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रशांत साहनी के रूप में बताई गई है। उसको मुरबाड, ठाणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है और उसने कबूल किया कि उसने गुस्से में आकर 18 अगस्त 2013 को अपनी तीन साल की बेटी को बैतरणी नदी, केंदुझर में फेंक कर हत्या कर दी थी। अपराध शाखा ने कल जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि पारिवारिक झगड़ा के बाद उसने नदी में फेंका था।
यह गिरफ्तारी केंदुझर जिले के तंपुआ के निवासी प्रशांत साहनी की पत्नी पूजा साहनी की शिकायत के अनुसार की गई है। अपनी शिकायत में पूजा ने आरोप लगाया था कि उसके पति प्रशांत कुमार साहनी ने उसकी 3 साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। जांच के दौरान सीआईडी ने पाया कि साल 2010 में शादी के बाद दोनों पति-पत्नी महाराष्ट्र के ठाणे चले गए, क्योंकि प्रशांत साहनी एक निजी फैक्ट्री में फायरमैन के रूप में काम कर रहा था। उनके प्रवास के दौरान आरोपी का अपनी पत्नी के साथ गंभीर वैवाहिक विवाद हो गया। शिकायतकर्ता ने 2011 में एक लड़की को जन्म दिया। इसके बाद 18 अगस्त 2013 को को केंदुझर जिले के फकीरपड़ा गांव में दंपति के बीच हुए झगड़े के बाद आरोपी पति ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को अपनी साइकिल पर बैठाकर बैतरणी नदी तक ले गया और उसे नदी में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अलग-अलग स्थानों पर जाता रहा और अपनी वेशभूषा भी बदलता रहा। पुलिस ने कहा कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर अपना मोबाइल हैंडसेट और नंबर बदलता रहता था।
अदालत के आदेश के बाद अपराध शाखा ने साल 2014 में जांच की जिम्मेदारी संभाली और बिलासपुर, रायपुर पुणे, कोरेगांव भीमा, सिकरापुर, रंजनगांव जैसे विभिन्न स्थानों पर छापे मारे लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका। हालांकि, क्राइम ब्रांच की एक टीम इतने सालों तक आरोपियों का पता लगाती रही।
मुरबाड़ में आरोपी के स्थान के बारे में सटीक जानकारी मिलने पर सीआईडी टीम ने 29 जून, 2023 को आरोपी प्रशांत साहनी को गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत को कटक लाया गया और लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times