-
चेन्नई और बेंगलुरु के लिए निलंबित उड़ान सेवाएं भी होंगी बहाल

इण्डो एशियन टाइम्स, झारसुगुड़ा।
झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे से बहुत जल्द ही कोलकाता और विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। बताया जाता है कि स्पाइसजेट बहुत जल्द झारसुगुड़ा से इन दोनों हवाई अड्डों के लिए उड़ान संचालन शुरू करने के लिए तैयार है।
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 10 जुलाई से झारसुगुड़ा-कोलकाता और झारसुगुड़ा-विशाखापट्टनम उड़ान सेवा शुरू होगी।
इसके अलावा, झारसुगुड़ा से चेन्नई और बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवाएं, जो पिछले साल निलंबित कर दी गई थीं, भी फिर से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चेन्नई के लिए उड़ानें सप्ताह में तीन बार उपलब्ध होंगी, जबकि बेंगलुरु के लिए उड़ानें सप्ताह में चार बार उपलब्ध होंगी। एयरलाइन ने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटीज को एक प्रस्ताव दिया था और इसे मंजूरी मिल गई है। झारसुगुड़ा हवाई अड्डे से अब भुवनेश्वर (एयर इंडिया), कोलकाता (एयर इंडिया), हैदराबाद (स्पाइसजेट) और दिल्ली (स्पाइसजेट) के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
