इण्डो एशियन टाइम्स, बारिपदा।
मयूरभंज जिले के उदला सब डिविजनल अस्पताल में तैनात पर्यवेक्षक को नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत कुमार पात्र के रूप में हुई है।
बताया गया है कि पात्र पांच साल से उदला सब डिविजनल हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं। अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वीपर और अटेंडेंट की नौकरी दिलाने का वादा करके नौकरी के इच्छुक कई उम्मीदवारों से लाखों रुपये की ठगी की। काप्तिपड़ा इलाके के भी कई लोग पात्र के ठगी के शिकार हुए। जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, पीड़ितों ने उसकी तलाश शुरू कर दी जिसके बाद वह गायब हो गया।
शुक्रवार को पीड़ित पात्र के घर गए और उन्हें वहां पाया। उन्होंने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
पीड़ितों में से एक सबिता मुखी ने आरोप लगाया कि रजत पात्र ने साल 2017 में मेरे भाई, भतीजे और भाभी से अस्पताल में स्वीपर और क्लर्क की नौकरी का वादा करके 1.7 लाख रुपये लिये थे। जब हमने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो वह गायब हो गया।
आरोपों की जांच शुरू करते हुए पुलिस फिलहाल पात्र से पूछताछ कर रही थी।