सांखेमुंडी : गंजाम जिला के लोकप्रिय संग्रामी नेता और पूर्व कबिसूर्यनागर के विधायक, पूर्व आशिका सांसद तथा महान नेता नित्यानंद प्रधान की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पातपुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। करीब 60 साल के राजनीतिक जीवन में नित्यानंद जी दो बार विधायक और सांसद रहे।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …