-
परिजनों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के सहायता राशि की घोषणा की
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
मंगलवार देर रात केन्दुझर जिले के साथीघर साही में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की जानें चले जाने के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्य़मंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पटनायक ने घायलों की निःशुल्क चिकित्सा के लिए निर्देश देने के साथ-साथ उनके शीघ्र आरोग्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि केंदुझर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के पास साथीघर साही में एक ट्रक के बारातियों के बीच घुसने से पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां दूल्हा और बाराती डीजे बजाते हुए बारात निकाल रहे थे, तभी रात एक से डेढ़ बजे के बीच दुल्हन के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक ट्रक ने बारात को टक्कर मार दी। ट्रक चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।