बिष्णु दत्त दास, पुरी
महाप्रभु श्रीजगन्नाथ भगवान के 287 करोड़ रुपये दो बैंकों में जमा होगा. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एक साल के लिए दो बैंकों में कुल 287 करोड़ रुपये जमा किए जाने का निर्णय लिया गया है. आज श्री मंदिर प्रशासन के विकास प्रशासक अजय कुमार जेना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक आफ बड़ौदा और यूनियन बैंक में यह धनराशि जमा की जायेगी. इससे पहले तीन साल के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करने के लिए अनुमति दी गयी थी, लेकिन उसको बदलते हुए एक साल के लिए पुनः टेंडर जारी किया गया था.
आज इस निविदा के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक में एक साल के लिए 6.26 प्रतिशत सालाना ब्याज पर यह राशि जमा होगी. दोनों को कुल राशि की आधी-आधी रकम जमा करने के लिए मौका दिया जाएगा. गौरतलब है 102 करोड़ रुपये टेंपल फंड भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में जमा है. इस महीने की 30 तारीख को यस बैंक से जगन्नाथ भगवान जी के 156 करोड़ों रुपये मैच्योरिटी होने के बाद मंदिर प्रशासन को मिलेंगे. इसके बाद यह रुपया कहां जमा किए जाएंगे, बाद में टेंडर के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा.