इण्डो एशियन टाइम्स, बालेश्वर।
अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन (अभामायुसं) के नव-निवार्चित अध्यक्ष सरद सोनी का बालेश्वर जिला युवा संगठन एवं माहेश्वरी समाज की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान के जयपुर में 25 तारीख को हुए चुनाव में कड़ी टक्कर में सोनी ने जीत हासिल की। उन्होंने अपना पहला दौरा उत्कल प्रदेश का कर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए और बालेश्वर पहुंचे। यहां बालेश्वर जिला युवा संगठन की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला के माहेश्वरी सदस्य भारी तादाद में उपस्थित थे।
युवा संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष भट्टड, सचिव कार्तिक सारडा, उत्कल प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुशील राठी, युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील करनाणी, जिला सभा के अध्यक्ष तेरा रतन भूतड़ा सहित महिला संगठन की अध्यक्ष वीणा भूतड़ा प्रमुख ने अपना मन्तव्य रखा था।
सोनी ने आशा जताई कि उत्कल प्रदेश सहित बालेश्वर जिला युवा संगठन इस सत्र में एक बिजनेस एक्सपो का आयोजन करेगा, जिससे युवा को व्यापार में नई ऊँचाई छूने में मदद मिलेगी। साथ ही समाज हित्त कार्य करने के लिए प्रेरणा दी। इसके अलावा इस महीने की 2 तारीख़ को बालेश्वर में हुए भीषण रेल त्रासदी के दौरान जिला माहेश्वरी समाज द्वारा किये गये राहत कार्य एवं सेवा की उन्होंने सहराना की। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सौरभ राठी ने किया।