-
छउ नृत्य एवं श्रीकृष्ण रासलीला ने भक्तों का मनमोहा
इण्डो एशियन टाइम्स, बालेश्वर।
रेमुणा स्थित बालगोपालपुर इमामी नगर गुंडिचा मंदिर मैदान में रथ उत्सव के छठे दिन हर साल की तरह इस साल भी विभिन्न हिस्सों से आए हजारों भक्तों की भीड़ ने हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। इस दौरान घंटे, घंटियां, मृदंग और ध्वनि के साथ जय जगन्नाथ के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा।
इस दौरान पुरी श्रीक्षेत्र के रीति-रिवाज के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की पूजा एवं तुलसी अभिषेक की गई। शाम को छउ नृत्य, मयूरभंज द्वारा छूं नृत्य सहित रिषिकेश उत्तराखंड से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला भक्तों के बीच विशेष आकर्षक थी। इसके साथ ही इमामी लेडीज क्लब का डांडिया नृत्य बेहद प्रभावशाली रहा। इमामी समूह के संरक्षकों में से एक और श्रीजगन्नाथ मंदिर के संरक्षक सुशील कुमार गोयनका सीधे रथ उत्सव की निगरानी कर रहे हैं।
हमेशा की तरह मंदिर प्रशासन सभी भक्तों के लिए प्रसाद, स्वास्थ्य देखभाल और पीने का पानी उपलब्ध करा रहा है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, गुंडिचा मंदिर का कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अंतिम दिन तक जारी रहेगा।