
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित लक्ष्मीसागर थाना अंतर्गत चिंतामणिश्वर में आज सुबह एक महिला अपने घर के अंदर लटकी हुई पाई गई। मृतक की पहचान जेके मिलन के रूप में हुई। वह बांकी क्षेत्र की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, उसने एक स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था और वह रकम चुकाने के लिए संघर्ष कर रही थी। वह मानसिक तनाव में थी, क्योंकि स्वयं सहायता समूह के सदस्य उस पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे।
चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपने घर की छत से साड़ी के सहारे लटकी हुई पाई गईं। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने फांसी लगाकर जान देने जैसा कदम उठाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
