-
आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे
-
कार की तलाशी के दौरान 1.5 लाख समेत 3.5 लाख नकदी बरामद
इण्डो एशियन टाइम्स, ब्रह्मपुर।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गंजाम जिले के दिग्गपहंडी में प्रादेशिक वन रेंज अधिकारी काहनू चरण पटनायक सतर्कता विभाग के हत्थे चढ़ गए हैं। बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा सतर्कता अधिकारियों ने मंगलवार को गंजाम जिले के दिग्गपहंडी में प्रादेशिक वन रेंज अधिकारी काहनू चरण पटनायक से जुड़ी संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी की।
ओडिशा विजिलेंस के अनुसार, ओडिशा विजिलेंस की एक टीम ने दिग्गपहंडी से ब्रह्मपुर जा रही पटनायक की कार को रोका और इस संदेह पर सोमवार देर रात तलाशी की। इस दौरान 1.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। आरोप है कि यह गलत तरीके से अर्जित की गई नकदी थी। पटनायक अपने वाहन से जब्त नकदी का कोई संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।
इसके बाद आय से अधिक संपत्ति (डीए) के कोण से पटनायक से जुड़े तीन स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही थी, जिसमें ब्रह्मपुर स्थित उनका आवास भी शामिल है।
अब तक की तलाशी के दौरान, सतर्कता अधिकारियों ने लगभग 3.5 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद और जब्त की है। पटनायक के कब्जे से बरामद और जब्त की गई कुल नकदी 5 लाख रुपये है।