इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
प्लाइवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन, ओडिशा की ओर से सत्र 2023- 24 का रक्तदान शिविर का आयोजन राजधानी स्थित होटल स्वस्ति ग्रैंड में किया गया। शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त का संग्रह ओडिशा ब्लड बैंक, कैपिटल हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। इस दौरान ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ देवाशीष मिश्रा, शुरू से अंत तक अपनी टीम के साथ रहकर सहयोग किया। कैंप की शुरुआत एसोसिएशन के सदस्य पीपी अचार्य द्वारा रक्तदान करके किया गया। इस कैंप में एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार परिडा अपनी धर्मपत्नी सहित रक्तदान किया। पूर्व अध्यक्ष देवाशीष चौधरी अपने पुत्र अभिनव चौधरी के साथ रक्तदान किया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चित्तरंजन दक्षिणरे, सचिव अमित पटेल, एसोसिएशन के अन्य सदस्य सुभाष अग्रवाल, अनिल चौधरी, आदित्य तुलसियान,गोविंद अग्रवाल, कमल अग्रवाल, संजय गोलछा,दीपक अग्रवाल के अलावा कई सदस्यों ने रक्तदान किया। कई सदस्यों ने अपने बच्चों से प्रथम बार रक्तदान करवाया। आदित्य अग्रवाल ने प्रथम बार रक्तदान कर प्रत्येक वर्ष रक्तदान करने का संकल्प लिया। वही नेत्रहीन श्रीकांत राठी रक्तदान करके सबके लिए प्रेरणा के सोत्र बने। शिविर में वरिष्ठ सदस्य रमेश नरूला संजय अग्रवाल उपस्थित हो कर सभी का मनोबल बढ़ा रहे थे।इस रक्तदान शिविर के संचालक देवाशीष चौधरी एवं रमा शंकर रुंगटा ने सभी रक्त दाताओं का हौसला बुलंद किया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times