
पुरी. पुरी के एकमात्र स्वतंत्र सेनानी चंद्रशेखर नायक का निधन आज सुबह एक निजी अस्पताल में हो गया. वह 97 साल के थे. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वर्गद्वार श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से पुरी में शोक व्याप्त है. उनके निधन की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी ने सम्मान स्वरूप तिरंगा झंडा की व्यवस्था की और सलामी दी गयी. राजकीय सम्मान के साथ स्वर्गद्वार श्मशान घाट पर चंद्रशेखर नायक का अंतिम संस्कार किया गया. उनकी धर्मपुत्री जोशना रानी नायक ने मुखाग्नि दी. वह पुरी के मारकंडेश्वर शाही के निवासी थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
