Home / Odisha / अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन कटक शाखा की अध्यक्ष बनी कांता धनावत

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन कटक शाखा की अध्यक्ष बनी कांता धनावत

  • कटक शाखा का शपथ समारोह आयोजित

इण्डो एशियन टाइम्स, कटक।

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन कटक शाखा का शपथ समारोह कटक के एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेविका संतोषी चौधरी के नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन करते हुए कौशल्या मोड़ा ने सर्वप्रथम मंच पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी चौधरी, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, ओडिशा प्रदेश सचिव प्रतिभा सिंघी, मारवाड़ी समाज की उपाध्यक्ष किरन मोदी, पूर्व अध्यक्ष आरती अग्रवाल मंचासीन थे। मंच पर बैठे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच पर बैठे सभी अतिथियों एवं अन्य संस्था से आए हुए पदाधिकारियों को उतरी एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन कटक जिला  अध्यक्ष के रूप में कांता धनावत, संयोजिका आरती अग्रवाल, सलाहकार सुनीता सिंघी,  उपाध्यक्ष वृंदा बजाज, सुनीता अग्रवाल, सचिव खुशबू अग्रवाल, सह सचिव संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा बजाज को संध्या अग्रवाल  द्वारा शपथ पाठ्य करवाया गया। इस शपथ समारोह में मंच पर बैठे सभी अतिथियों ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेविका संतोषी चौधरी के बारे में अपने-अपने विचार रखे। कोरोना काल से लेकर अब तक उनके द्वारा की गई सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महा संगठन की प्रदेश सचिव कौशल्या मोड़ा, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीरा अग्रवाल, सलाहकार आशा पटोदिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजिका संतोष अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। इस शपथ समारोह में अन्य शाखा की बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सीमा अग्रवाल, किरण सुल्तानिया, ललिता, सरोज,  अग्रवाल, रितु मोड़ा, मीरा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुनीता चौधरी, जिनी अग्रवाल, आयुषी गोयनका, बबीता अग्रवाल, उषा कंदोई, अनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, गायत्री शर्मा, सुनीता मोदी, अनीता चौधरी, एवं सविता भीमराज मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *