-
वीके पांडियन को दौरों के दौरान उच्चस्तरीय सुरक्षा देने के पीछे का औचित्य पूछा
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
भाजपा की वरिष्ठ नेता तथा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने रविवार को 5-टी सचिव वीके पांडियन को उनके बरगढ़ जिले के दौरे के लिए प्रदान की जा रही उच्चस्तरीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
भुवनेश्वर की सांसद ने जिले के दौरे के दौरान 5-टी सचिव को उच्चस्तरीय सुरक्षा देने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्विट पर एक लेटर साझा किया है, जिसमें सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले जवानों के नाम लिखे गए हैं और उनको पांडियन की सुरक्षा में तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सवाल उठाते हुए षाड़ंगी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि आज का तैनाती आदेश। यदि यह माननीय सचिव के लिए ओडिशा पुलिस तैनाती मानक है, तो क्या डीजीपी ओडिशा स्पष्ट करेंगे कि मुख्य सचिव, देव आयुक्त के लिए तैनाती स्तर क्या है? विकास कार्यों का निरीक्षण करने जा रहे व्यक्ति को इतना भय और असुरक्षा क्यों होनी चाहिए?
तैनाती आदेश में बरगढ़ टाउन, सदर, पदमपुर, अंबाभोना, अट्टाबीरा और भटली पुलिस स्टेशनों के आईआईसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे हवलदारों, एपीआर और ओएपीएफ को 5-टी सचिव के दौरे के लिए आरआई, बरगढ़ के समक्ष सकारात्मक रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दें। इसके अलावा पत्र में उल्लेख किया गया है कि पुलिसकर्मियों के लिए नीली पैंट और सफेद शर्ट का ड्रेस कोड होना चाहिए। सांसद षाड़ंगी ने सवाल किया है कि अगर सचिव को इतनी उच्चस्तरीय सुरक्षा दी जा रही है तो मुख्य सचिव और आयुक्त की तैनाती का स्तर क्या है? इस बीच, सांसद की टिप्पणी पर ओडिशा के डीजीपी और बीजद से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी थी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times