-
स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री के जिले में हुई घटना से लोगों में आक्रोश
-
खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन
इण्डो एशियन टाइम्स, बारिपदा।
ओडिशा के स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री के जिला मयूरभंज में मध्याह्न भोजन को लेकर एक बड़ी धांधली सामने आई है। पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देशों के बावजूद मयूरभंज जिले के बेतनोती ब्लॉक में ब्रह्मपुर हाईस्कूल के छात्रों को दाल के साथ मुरमुरे (मुढ़ी) दिए गए। पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को पके हुए चावल की जगह मुरमुरे परोसे जा रहे हैं। इस घटना से माता-पिता और अभिभावकों में व्यापक आक्रोश फैल गया। स्कूल परिसर में तनाव भी देखने को मिला है। अभिभावकों ने मामले को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के संज्ञान में भी लाया है।
हालांकि मध्याह्न भोजन के तहत चावल, करी और अन्य पोषण संबंधी चीजें उपलब्ध कराने का प्रावधान है, लेकिन स्कूल के संबंधित अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण इस तरह का भोजन परोसने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बीईओ मालती टुडू ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। अगर चावल खत्म हो गया था, तो हेडमास्टर को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। अगर चावल का स्टॉक खत्म हो गया था, तो हेडमास्टर को भी रिपोर्ट करनी चाहिए थी।
सूत्रों ने बताया कि छात्रों को शुक्रवार और शनिवार को मुरमुरे दिए गए। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि चावल का स्टॉक शनिवार को स्कूल में पहुंच गया था, लेकिन शिक्षक के निर्देश पर पका हुआ चावल तैयार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times