इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राज्य के सभी शहरी निकायों में स्थित जिला आहार समिति व सिटी आहार समितियों को शहरी विकास विभाग की ओर से 11 करोड़ 17 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं। 2023-24 वित्तीय वर्ष की दूसरी तीमाही के लिए यह राशि जारी की गई है। राज्य में कुल 167 आहार केन्द्रों में दी जाने वाली पांच रुपये की भोजन वितरण इससे आसान होगा और इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी। इस योजना के नोडल अधिकारी सारदा प्रसाद पंडा ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने यह योजना पहले पांच महानगरों में शुरु किय़ा था। इस योजना के तहत पांच रुपये में भोजन कुल 21 स्थानों पर प्रदान किये जा रहे थे। बाद में इसे विस्तार दिया गया तथा 115 शहरी निकायों में वर्तमान में कुल 167 आहार केन्द्रों को चलाया जा रहा है।
Posted by Indo Asian Times