-
कहा- अपने स्कूल लौटकर आने की ख़ुशी शब्दों में बयान करना मुश्किल
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शनिवार को अपने बचपन के स्कूल तालचेर क हांडिधुआ प्राथमिक स्कल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं से भी बातचीत की। इस स्कूल में उन्होंने पहली से पांचवीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी।
इसके बाद प्रधान ने ट्विट कर कहा कि अपने स्कूल वापस लौट कर आने की ख़ुशी शब्दों में बयान करना मुश्किल है। आज हांडीधुआं प्राईमरी स्कूल, तालचेर आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गईं। इसी स्कूल में मैंने कक्षा पांच तक अपना बचपन बिताया था। इतने सालों के बाद इस प्रांगण में पुनः आना और विद्यार्थियों और शिक्षकों से मिलना अत्यंत सुखद अनुभव है। मेरी प्रसन्नता का एक और कारण, यहां पढ़ने वाले यह नौनिहाल भी हैं, जिनका उत्साह, पढ़ने की ललक और आगे बढ़ने का हौसला इनके परिवार की आर्थिक परिस्थिति से कहीं अधिक बड़ा है। यही नौनिहाल कल भारत का नेतृत्व करेंगे।
Posted by Indo Asian Times