इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। यह जानकारी आज यहां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में सक्रिय चक्रवात के प्रभाव से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट को प्रभावित करेगा। इस बीच ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है।
Posted by Indo Asian Times