-
आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग को किया जाम
-
पुलिस ने दिया पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वसान

इण्डो एशियन टाइम्स, अनुगूल।
यहां के जारपड़ा थानांतर्गत अनुगूल के पास कंजारा में राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर आज शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी साबित प्रधान के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रधान हाईवे पर साइकिल चला रहा था, तभी सुबह 5 से 6 बजे के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा, तब जाकर दो घंटे की नाकेबंदी के बाद यातायात को चलने दिया।
पुलिस ने प्रधान को टक्कर मारकर भागे वाहन को पकड़ने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Posted by Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
