भुवनेश्वर। वर्तमान में राज्य महिला व बाल कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा भद्रक जिले के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी जयंती बेहरा को आज विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा गया था।
विजिलेंस द्वारा छापेमारी के दौरान उनके पास से बालेश्वर में तीन बहुमंजिला इमारत, भुवनेश्वर में दो फ्लैट व प्लाट, 1.61 करोड़ रुपये के डिपोजिट व 2.79 लाख रुपये नगद, दो किलो चांदी व एक कार होने के बारे में पता चला था ।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विजिलेंस द्वारा भुवनेश्वर, बालेश्वर व भद्रक जिले में उनसे जुड़े 11 स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया था। भद्रक के फिरिंगिपाटना में श्रीमती बेहरा के तीन मंजिला आवास, बालेश्वर के सिद्धेश्वरी कालोनी में तीन मंजिला व दो मंजिला घर, भुवनेश्वर के गौतमनगर में उनका फ्लैट, भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन इलाके में उनके फ्लैट पर छापेमारी की गई थी।
विजिलेंस की ओर से दी गई जानकारी केअनुसार, बालेश्वर के विजिलैंस कोर्ट के आदेश के अनुसार यह छापेमारी की गई थी । इस छापेमारी में एक अतिरिक्त एसपी 4 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर, व अन्य कर्मचारी शामिल थे।
Home / Odisha / आय से अधिक संपत्ति के मामले में भद्रक के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी जयंती बेहरा गिरफ्तार
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …