भुवनेश्वर। जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्रद्धाजलि अर्पित की है। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपने विचारों और सिद्धांतों से देश की राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्होंने सदैव भारत की समस्याओं के मूल कारणों व स्थायी समाधानों पर बल दिया और उनके लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी, श्यामा प्रसाद जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास की मज़बूत नींव रखने और भारत को श्रेष्ठ और सशक्त बनाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्र नायक के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि वंदन।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …