-
मुख्यमंत्री ने 2.49 करोड़ रुपये किये मंजूर

भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा हाईस्कल का पुननिर्माण राज्य सरकार की 5-टी उपक्रम के जरिये किया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके लिए 2 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मंजूर की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 2 जून को बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट रेल दुर्घटना हुई थी। इसके बाद बाहनगा इलाके के लोग, हाईस्कूल के शिक्षक सेवा कार्य में लगे थे। तब मुख्यमंत्री ने इस हाईस्कूल को 5-टी कार्यक्रम के तहत शामिल करने के लिए निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, 5-टी सचिव बाहनगा हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा जिलाधिकारी के साथ विस्तृत रुप से चर्चा कर उनसे फीडबैक लिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
