भुवनेश्वर। राज्य के विभिन्न स्थानों में आहार केन्द्रों के प्रबंधन के लिए गठित प्रदेश स्तरीय आहार कमेटी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 20 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मंजूर की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शहरी इलाकों में पांच रुपये में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए आहार योजना चला रही है।
मुख्यमंत्री राहत कोष से इस योजना के लिए 2015-16 से 2021-22 तक मुख्यमंत्री राहत कोष से 228.67 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। यह राज्य सरकार का एक लोकप्रिय कार्यक्रम है। इस योजना के तहत विभिन्न शहरों के अस्पताल व बस अड्डे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाहर से आने वाले गरीब लोगों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।