-
लगभग 60 हजार भक्तों को कराया नाश्ता -भोजन
भुवनेश्वर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने अपने जगन्नाथ भक्त सेवा प्रकल्प के तहत पुरी बड़दाण्ड पर लगभग 60,000 जगन्नाथ भक्तों को रथयात्रा के दिन सुबह से लेकर रात तक नि:शुल्क शीतल जल, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया। सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जिस प्रकार भगवान जगन्नाथ के दर्शन करके पुण्य का लाभ मिलता है, ठीक उसी प्रकार मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर अपने अन्य सहयोगी संगठनों के सहयोग से भक्तों की सेवा करके वह फल प्राप्त करती है। भक्त सेवा करने वाले गजानंद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की रथयात्रा में लगभग 10 लाख लोग आए थे। गर्मी काफी थी। फिर भी भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के सेवा शिविर में सुबह 5:00 बजे से लेकर के रात 9:00 बजे तक भक्तों के आने का सिलसिला चलता रहा। सुरेश अग्रवाल संयोजक के कुशल नेतृत्व में शिविर में सभी आगत भक्तों को हर प्रकार से सहयोग, सहानुभूति ,शीतल पेयजल, नाश्ता और भोजन नि: शुक्ल उपलब्ध कराया गया। मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर का आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा।