
भुवनेश्वर। गुरुवार को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं। 22 की शाम क चार बजे वह झारसुगुड़ा के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर श्री नड्डा बरगढ़ व कलाहांडी लोकसभा सीट का दौरा करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोलत महापात्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा 22 को झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे झारसुगुड़ा जिला भाजपा कार्यालय जाएगंगे। वहां वह बरगढ़ लोकसभा सीट के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसके बाद श्री नड्डा बुर्ला जाएंगे तथा वहां एमसीएल के गेस्ट हाउस में रात्रियापन करेंगे।
महापात्र ने बताया कि नड्डा अगली सुबह 23 को बुर्ला से कलाहांडी जिले के मुख्यालय भवानीपाटना जाएंगे तथा वहां अधिष्ठात्री देवी माता माणिकेश्वरी के दर्शन करने के साथ साथ उनका आशर्वाद लेंगे। इसके बाद वह स्थानीय लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम में मोदी सरकार के 9 साल पूर्ति के अवसर आयोजित महा जनसंपर्क रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा स्थानीय इलाके के प्रमुख व्यक्तियों से मिलेंगे व कलाहांडी लोकसभा सीट के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह वहां झारसुगुड़ा आयेंगे तथा वहां से दिल्ली लौट जाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
