-
योग दिवस पर भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भुवनेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर भुवनेश्वर स्थित मूला मैदान में आयोजित योग शिविर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अन्य लोगों के साथ योग किया।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सामल ने कहा कि योग को जीवनशैली में शामिल किया जाना चाहिए। इससे लोग निरोग रहेंगे। योग द्वारा न केवल बीमारी सही होती है, बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है। विशेष कर युवाओं को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए।
सामल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही भारतीयता के प्रतीक योग को महत्व दिया। उनके प्रयासों के कारण ही आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। भारत के मुनि ऋषियों द्वारा दिये गये यह ज्ञान आज पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। रोगों से मुक्ति देने के साथ-साथ तनाव मुक्त जीवन दे रहा है। योग करने वाले लोग शारीरिक व मानसिक रुप से सकारात्मकता से भरे हुए रहते हैं।
इस अवसर पर सामल के साथ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, भुवनेश्वर जिले के अध्यक्ष बाबू सिंह व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।