-
जगह-जगह लोगों ने सामूहिक रूप से किया योग
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी राज्यवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं
-
कहा-शरीर, मन एवं आत्मा के बीच संतुलन बनाने के लिए योग करता है सकारात्मक चिंतनधारा का विकास
-
वसुधैव कुटुम्बकम की धारा में बचने के लिए योग है एक माध्यम
भुवनेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर विभिन्न सामाजिक संगठन की तरफ से सामूहिक रूप से योग दिवस मनाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग हमारी परंपरा में लोकप्रिय रहा है। भारतीय ऋषि मुनि द्वरा प्रतिष्ठित यह जीवन पद्धति मानव जाति को स्वयंसम्पूर्ण करने के साथ ही आवश्यक कौशल बढ़ाने में भी सहायक है। शरीर, मन एवं आत्मा के बीच संतुलन बनाने के लिए योग सकारात्मक चिंतनधारा का विकास करता है। वसुधैव कुटुम्बकम की धारा में बचने के लिए योग एक माध्यम है। सभी अपने जीवन में योग अटूट अंग के तौर पर ग्रहण कर स्वस्थ रहने के साथ स्वस्थ समाज गठन में सहायक बनने के लिए मुख्यमंत्री ने आह्वान किया है।
राजधानी भुवनेश्वर में विभिन्न सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान की तरफ से आज सामूहिक रूप से योग दिवस मनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न पार्कों में भी सामूहिक तौर पर लोगों ने योग किया है।