-
पुरी दूसरे दिन भी भक्तों ने खींचा रथ
-
रथों के ऊपर सम्पन्न की गई महाप्रभु की रीति-नीति
पुरी। पुरीधाम में आज दूसरे दिन भी विश्वविख्यात रथयात्रा आयोजित हुई है भक्तों ने रथ खींचा। महाप्रभु श्री जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के रथ भी आज गुंडिचा मंदिर के समक्ष पहुंच गए। रथयात्रा के पहले दिन भारी भीड़, विलंब और रात होने के कारण गुंडिचा मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर के बीच में महाप्रभु श्री जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के रथों को रोकना पड़ा था। इसलिए जगन्नाथ धाम में चल रही महाप्रभु की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दूसरे दिन भी भक्तों को आज रथ खींचने के अवसर मिला। रथ के ऊपर महाप्रभु की रीति-नीतियां सम्पन्न किए जाने के बाद रथ खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले देवी सुभद्रा के रथ को खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके बाद प्रभु जगन्नाथ जी का रथ खींचा गया।
दूसरे दिन भी भक्तों का दिखा उत्साह
रथयात्रा के पहले दिन की तुलना में बड़दांड में आज बुधवार को भक्तों की संख्या कम थी, लेकिन उनमें उत्साह की कोई कमी नहीं थी। वहीं कुछ भक्त तो ऐसे थे, जो आज सुबह-सुबह पुरी पहुंचे और उन्हें रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन और रथ को खींचने का भी अवसर मिला।