-
कार से उतरकर अश्विनी वैष्णव ने लोगों की समस्याएं सुनी
-
काफिला मोड़कर मौके पर पहुंचे स्थिति देखने
-
निधिपंडा में पुल या सबवे बनाने के लिए सर्वे करने का दिया आदेश
-
चार महीने में टेबुल पर रिपोर्ट पेश करने को कहा
बालेश्वर। बालेश्वर में आज लोगों की भीड़ को देखकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपना काफिला रोक दिया और कार से नीचे उतरकर लोगों से मिलने पहुंच गए। रेलमंत्री ने लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनी और उनकी समस्या को देखने के लिए मौके पर भी पहुंच गए और स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल सर्वे करने का आदेश भी मौजूद रेलवे अधिकारियों को दे डाला। साथ ही चार महीने के अंदर सर्वे की रिपोर्ट उनकी टेबल पर पेश करने के लिए कहा। उनके इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर छा गई है, क्योंकि जल्द ही जिले के निधिपंडा अंचल के लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलने वाली है।
केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह जिलास्तरीय योग शिविर के समापन के बाद चन्द्रणेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ लोगों ने रेलमंत्री से मिलने की कोशिश की। लोगों की भीड़ को देख केन्द्रीय रेलमंत्री ने अपना काफीला तुरन्त रोका एवं लोगों के बीच जाकर उनसे बात की। फिर केन्द्रीय मंत्री ने अपना काफीला गांव के अन्दर मोड़ा एवं गांव में मौजूद रेल ब्रिज के पास जा पहुंचे। वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद रास्ते एवं रेलवे पुल के बीच कम उंचाई होने के कारण अंचल में जल्द सर्वे करवा कर रेल ब्रिज या सब-वे बनाने का निर्देश दिया। रेलमंत्री की तत्परता को देखकर स्थानीय लोग काफी खुश हुए और रेलमंत्री के नाम के नारे लगने लगे, क्योंकि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि रेलमंत्री काफिला रोकर समस्या देखने के लिए मौके पर आ जाएंगे।