-
मंदिर के पुजारी एवं यजमान करेंगे नौ रूपों की विधि वत पूजा-अर्चना
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी बरतने एवं इससे बचने व बचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन सह आम आदमी तक जुटे हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सह अन्य धार्मिक स्थलों पर सुंदरगढ़ जिलाधिकारी ने बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही साथ इन स्थानों पर आने वाले सभी लोगों को २० मार्च से एक अप्रैल तक प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। राजगांगपुर तालकीपाड़ा दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से जिलाधिकारी के आदेश पर सहमति जताई है और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस बार बासंतीय नवरात्रि पर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। वहीं केवल मंदिर के पुजारी एवं यजमान नवरात्रि में मां के नौ रूपों की विधि वत पूजा अर्चना करेंगे। नवमी के दिन हवन एवं पूर्णाहुति की जाएगी, लेकिन कन्या भोज एवं महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम आदेशानुसार रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से सावधानी बरती जाएगी और श्रद्धालु सिर्फ मंदिर के मुख्य द्वार के सामने से ही मन ही मन मां को याद कर वापस लौट जाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से भीड़ अधिक होने न सके इसके प्रति विशेष ध्यान देने की व्यवस्था की गई है। आज दिन ग्यारह बजे मंदिर परिसर में कमेटी के सदस्यों के बीच एक बैठक का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में किया गया और इस बैठक में जिलापाल निखिल पवन कल्याण के आदेशानुसार सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है। यह जानकारी मंदिर के पुजारी जनार्दन पांडेय ने दी है।