Home / Odisha / ओडिशा में गर्मी से वृद्धा की मौत, महाप्रयाण वाहन नहीं मिलने पर साइकिल से ले जाना पड़ा शव

ओडिशा में गर्मी से वृद्धा की मौत, महाप्रयाण वाहन नहीं मिलने पर साइकिल से ले जाना पड़ा शव

  • राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की जिले में हुई शर्मसार घटना

सोनपुर। ओडिशा में भीषण गर्मी से एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत गर्मी से होने की पुष्टि डाक्टर ने की है। इसके साथ ही यह घटना स्वास्थ्य मंत्री के जिले सोनपुर में व्यवस्थाओं को शर्मसार करने वाली एक घटना भी बन गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि

अस्पताल से महाप्रयाण शव वाहन नहीं मिलने के कारण इस वृद्ध महिला की लाश को साइकिल पर लाद कर ले जाना पड़ा। घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले भी विभिन्न तरीकों से शवों को ले जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

बताया जाता है कि मेघला गांव की एक बेसहारा बुजुर्ग महिला रुक्मिणी साहू को इलाज के लिए बिनिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। आरोप है कि बुजुर्ग महिला के शव को ले जाने के लिए कोई महाप्रयाण वाहन उपलब्ध नहीं था। कोई अन्य विकल्प नहीं होने पर ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला के शव साइकिल पर लादकर अस्पताल से ले गए। एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया से कहा कि बुजुर्ग महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं था, जिसे हम अस्पताल लेकर आए थे। मुझे अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि मैं शव ले जाऊं अन्यथा वे पुलिस को सूचित करेंगे। कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण मैंने शव को अपनी साइकिल पर लाद लिया। इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर डॉ संतोष बिभोर ने कहा कि मरीज की मौत गर्मी के कारण हुई। हमने अटेंडेंट को शव ले जाने के लिए कहा, लेकिन हमने कभी उसे साइकिल पर ले जाने के लिए नहीं कहा। हमारे पास सीएचसी से कोई वाहन उपलब्ध कराने का कोई प्रावधान नहीं है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …