नयागढ़। जिले के दासपल्ला वन परिक्षेत्र के तहत जगापुर गांव में गुरुवार को एक नहर से एक विशाल किंग कोबरा को बचाया गया। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों को उस समय आश्चर्य हुआ जब उन्होंने गांव की एक नहर में विशालकाय कोबरा को देखा। खबर फैलते ही नहर में सांप को देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लग गई। कुछ को सांप की तस्वीरें क्लिक करते देखा गया। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी।
बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया। इसके बाद सांप को पास के तकेरा जंगलों में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
वन रक्षक श्रवण कुमार बलियारसिंह ने कहा कि हो सकता है कि वह प्यास बुझाने के लिए पास की हरिओम पहाड़ी से नीचे आया हो।