भुवनेश्वर। कालबैसाखी के कारण ओडिशा में तापमान में गिरावट आने से लोगों ने गर्मी से क्षणिक राहत महसूस की है। हालांकि ओडिशा के अधिकांश क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक गर्मी की लहर रहने की भविष्यवाणी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले कल, विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने सात जिलों, नयागढ़, कटक, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, गंजाम और गजपति के लिए बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की। भुवनेश्वर, पुरी और गंजाम के कई इलाकों में आज सुबह मध्यम बारिश हुई, जिससे लगभग एक महीने से चल रही भीषण गर्मी से राहत मिली है।
हालांकि, पश्चिमी ओडिशा में बढ़ते तापमान और लू की स्थिति से कोई राहत नहीं मिली है। इसके बावजूद आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों, विशेषकर पश्चिमी ओडिशा में लू की स्थिति बनी रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
