बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में कल सोमवार शाम बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और 50 से अधिक बंदरों की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बलियापाल प्रखंड के देवोग गांव निवासी मधु ददाई के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मधु सोमवार शाम साइकिल से घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज आंधी और बिजली की चपेट में आ गया। खेत पार करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल मधु वहीं बेहोश पड़ा रहा। इसकी सूचना पाते ही उसके परिवार के सदस्य उसे बलियापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
इस बीच, जिले के गोड़साही प्रखंड के बलियापाल गांव में अचानक हुई बारिश से बचने के लिए एक पेड़ पर शरण लेने वाले कम से कम 50 बंदर सोमवार शाम बिजली गिरने से मारे गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह दुखद घटना उस समय हुई, जब बंदर शाम को प्रताप मांझी के पिछवाड़े में 150 साल पुराने इमली के पेड़ पर बैठे थे। बारिश और बिजली थमने के बाद ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे कम से कम 50 बंदरों के शव पड़े देखे।